बलरामपुर जिले में खुद को नक्सली गिरोह का सदस्य बताकर नक्सली वर्दी एवं बंदूक की नोक पर मारपीट करते हुए सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपये के लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात आरोपी आगर साय को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरोपी के पास से एक नग भरमार बंदूक भी बरामद की गयी है. पूर्व से ही आरोपी के खिलाफ जिले के अलग-अलग जगह पर कई अपराध दर्ज किए गए थे. पुलिस लगातार कुख्यात आरोपी खोजबीन में लगी हुई थी, लेकिन अब जाकर सफलता हाथ लगी है. इस मामले पर पूर्व में सात अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
क्या है मामला?
साल 2022 में जिले के चलगली थाना क्षेत्र इलाके में आने वाले मानपुर गांव के रहने वाले प्राथी कमलेश गुप्ता के द्वारा थाने पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी कि रात के 10 बजे के तकरीबन उसके घर पर 6 की संख्या में अज्ञात नकाबपोश बंदूकधारियों व्यक्ति आए और घर में घुसकर खुद को नक्सली जिलों का सदस्य बताते हुए मारपीट करने लगें. इसके बाद सोने चांदी के जेवरात सहित 2 लाख रुपए से अधिक नगद लूट कर ले गए.
पीड़ित की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज किया और अज्ञात आरोपियों की पता तलाश में जुट गई. वहीं मामले पर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए पूर्व में ही 7 आरोपियों को जेल भेज दिया था. इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड आगर साय पुलिस को चकमा देते हुए लगातार फरार चल रहा था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की और अलग-अलग जगह पर टीम रवाना हुई. पूरे लूट कांड के मास्टरमाइंड आरोपी बिहार के रोहतास जिले के डेहरी में नाम पता छुपा कर एक दुकान पर काम कर रहा था. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और आरोपी के पास से एक भरमार बंदूक भी बरामद की. पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया.