Home छत्तीसगढ़ बीजापुर में नक्सलियों ने शिक्षक समेत दो लोगों की हत्या की, पीलूर...

बीजापुर में नक्सलियों ने शिक्षक समेत दो लोगों की हत्या की, पीलूर गांव के जंगल में मिली लाश, मुखबिरी का आरोप

11
0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित पिलूर गांव के जंगलों में मंगलवार को दो लोगों की हत्या कर दी गई. मृतकों में से एक की पहचान विनोद माडे के रूप में हुई, जो कोंडापड़गु स्कूल में शिक्षक थे. जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने उन्हें सोमवार की शाम अगवा कर लिया था. विनोद का शव और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति का शव फरसगढ़ पुलिस स्टेशन के पास मिला है.

नक्सलियों ने स्थानीय शिक्षक की हत्या की
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस माओवादियों की तलाश में गांव पहुंच गई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस मुखबिरी के संदेह में उनकी हत्याएं की गई हैं. हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नक्सलियों ने शवों के पास पर्चे छोड़े, जिसमें पीड़ितों पर सुरक्षा बलों को जानकारी देने का आरोप लगाया गया था. इस घटना ने क्षेत्र में फिर से डर पैदा कर दिया है, जो लंबे समय से माओवादी विद्रोह का गढ़ रहा है.

नक्सलियों ने सात जिलों में 1,821 लोगों की हत्या की
बता दें कि पिछले दो हफ्तों में बीजापुर में ऐसी ही छह हत्याएं हो चुकी हैं, जिनमें दो छात्र भी शामिल हैं. माओवादियों ने मुखबिरी के शक में उनकी हत्या कर दी थी. 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से नक्सलियों ने बस्तर के सात जिलों में कम से कम 1,821 लोगों की हत्या की है, जिसमें बीजापुर में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. मृतकों में आम नागरिक, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली और निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हैं.