Home देश ब्रह्मोस, अग्नि, आकाश से भी बड़ा धमाका… भारत ने बनाई 8 MAC...

ब्रह्मोस, अग्नि, आकाश से भी बड़ा धमाका… भारत ने बनाई 8 MAC वाली मिसाइल, S-500 भी हो जाएगा फेल

10
0

भारत ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एक ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल तैयार की है, जिसकी रफ्तार और मारक क्षमता अब तक के सभी भारतीय मिसाइल सिस्टम ब्रह्मोस, अग्नि और आकाश से कहीं ज्यादा है. इसे ‘एक्सटेंडेड ट्रैजेक्टरी लॉन्ग ड्यूरेशन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल (ET-LDHCM)’ नाम दिया गया है. यह मैक 8 की रफ्तार यानी ध्वनि की गति से आठ गुना तेज उड़ान भर सकती है और 1,500 किलोमीटर दूर तक लक्ष्य को भेद सकती है.
इस मिसाइल को DRDO के ‘प्रोजेक्ट विष्णु’ के तहत विकसित किया गया है. यह भारत की अब तक की सबसे उन्नत रणनीतिक मिसाइल मानी जा रही है, जो ब्रह्मोस, अग्नि-5 और आकाश से कही ज्यादा ताकतवर है.
भारत का नया ब्रह्मास्त्र
ET-LDHCM मिसाइल भारत की रक्षा तकनीक में एक क्रांतिकारी कदम है. यह मिसाइल स्क्रैमजेट इंजन से लैस है, जो वायुमंडल की ऑक्सीजन का उपयोग करके पारंपरिक रोटेटिंग कंप्रेसर के बिना काम करता है. यह तकनीक इसे MAC-8 की गति देती है, जो ब्रह्मोस की मच-3 गति (3,675 किमी/घंटा) से तीन गुना ज्यादा है. ब्रह्मोस की शुरुआती रेंज 290 किमी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 450 किमी किया गया, लेकिन ET-LDHCM की रेंज सीधे 1,500 किलोमीटर है. यह इसे भारत का अब तक का सबसे लंबी दूरी वाला और तेज मिसाइल बनाता है.

दुश्मनों की नींद उड़ाने वाला हथियार

यह मिसाइल 1,000 से 2,000 किलोग्राम तक के पारंपरिक या परमाणु हथियार ले जा सकती है. इसकी खासियत यह है कि यह कम ऊंचाई पर उड़ान भरती है, जिससे इसे रडार से पकड़ना मुश्किल हो जाता है. यह मिसाइल उड़ान के दौरान अपनी दिशा बदल सकती है, जिससे यह युद्धक्षेत्र में अत्यधिक लचीली और प्रभावी बन जाती है. यह 2,000 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को सहन करने में सक्षम है, जो हाइपरसोनिक गति के दौरान स्थिरता और सटीकता सुनिश्चित करता है.