अलीराजपुर जिले में सोमवार को कांग्रेस विधायक के बेटे पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का गंभीर आरोप लगा है. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सामने से आती एक तेज रफ्तार कार बस स्टैंड चौराहे पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को चढ़ाती हुई नजर आती है.
घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कार सवार शख्स जोबट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटा पुष्पराज सिंह बताया जा रहा है. आरोप है कि तेज रफ्तार से कार चलाते हुए चालक ने गश्त में तैनात कांस्टेबल को टक्कर मारने की कोशिश कर रहा है.
00
सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए वारदात के वीडियो में सवार था विधायक पुत्र
रिपोर्ट के मुताबिक घटना सोमवार देर रात की है. सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए वारदात के वीडियो में देखा जा सकता है कि गश्त में तैनात पुलिसकर्मी बिना नंबर की कार चला रहे शख्स को रूकने का इशारा करते हैं, लेकिन चालक कार उनके ऊपर ही दौड़ा देता है, जिससे पुलिसकर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी. घटना में एक कांस्टेबल थोड़ा चोटिल हो गया.
घटना में घायल कांस्टेबल का अलीराजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
माना जा रहा है चूंकि मामला विधायक के बेटे से जुड़ा है इसलिए पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी मामले पर कैमरे पर कुछ भी बोलने से भी बच रहे हैं. घटना में घायल कांस्टेबल का अलीराजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
कांग्रेस विधायक पुत्र पुष्पराज सिंह बिना नंबर की कार चला रहा है. गश्त में खड़े कांस्टेबल ने जब उसे रौकना चाहा तो उसने तेज रफ्तार एसयूवी कार कांस्टेबल पर दौड़ा, जिससे कांस्टेबल राकेश गुजारिया चोटिल हो गए. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह एक खंभे से टकरा गई.
MLA महेश सेना पटेल के बेटे पुष्पराज सिंह पर पहले भी लगे हैं गंभीर आरोप
गौरतलब ह यह पहली बार नहीं है जब जोबाट विधायक महेश सेना पटेल के बेटे पुष्पराज सिंह पर आरोप लगे हैं. पिछले साल आरोपी पुष्पराज पर एक 25 वर्षीय युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था.युवती की खुदकुशी के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी.