Home छत्तीसगढ़ PWD सब इंजीनियर की परीक्षा में नकल ! युवतियों ने ऑनलाइन मंगवाया...

PWD सब इंजीनियर की परीक्षा में नकल ! युवतियों ने ऑनलाइन मंगवाया था हाईटेक डिवाइस, आरोपी 2 दिनों की पुलिस रिमांड पर

12
0

छत्तीसगढ़ में आयोजित PWD सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में सामने आए हाईटेक नकल मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में गिरफ्तार की गई दोनों युवतियों को कोर्ट से दो दिन की पुलिस रिमांड मिल गई है. पुलिस अब उनसे गहराई से पूछताछ करेगी, ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी सामने लाई जा सके.

परीक्षा नकल करने के लिए ऑनलाइन मंगवाया था हाईटेक डिवाइस
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवतियों ने परीक्षा में नकल करने के लिए ऑनलाइन हाईटेक डिवाइस मंगवाया था. वहीं इस डिवाइस को चलाने की तकनीक दोनों बहनों ने यूट्यूब से सीखी थी. इतना ही नहीं दोनों आरोपी आपस में सगी बहनें हैं, जो पहले से इस योजना को अंजाम देने की तैयारी कर रही थीं.

दो युवतियों के पास से बरामद किए गए थे ब्लूटूथ-अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
यह पूरा मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है, जहां पंडित राम दुलारे स्वामी आत्मानंद स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहीं पर परीक्षा के दौरान संदेह होने पर पर्यवेक्षकों ने युवतियों की तलाशी ली, जिसमें उनके पास से ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए.

विशेष जांच टीम गठित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की गई है. जांच टीम ने साइबर सेल के विशेषज्ञों के साथ सरकंडा थाना प्रभारी को शामिल किया गया है. टीम यह पता लगाने में जुटी है कि नकल के इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और डिवाइस की आपूर्ति कहां से की गई थी.

पुलिस का कहना है कि इस हाईप्रोफाइल नकल कांड की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं और जल्द ही इसके पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा. फिलहाल आरोपी युवतियों से पूछताछ जारी है और तकनीकी जांच भी की जा रही है.