
संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग जगदलपुर कार्यालय द्वारा स्टॉफ नर्स के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु पुनः काउंसलिंग 21, 22 व 23 जनवरी 2019 को किए जाने बाब्त जारी की गई थी। जिससे उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक डब्ल्यू पी.एस 157/2019 में पारित आदेश के परिपालन में आगामी आदेश तक काउंसलिंग को निरस्त किया गया है। उक्त अभ्यार्थियों की बस्तर जिले के वेबसाईट ूूूण्इंेजंतण्हवअण्पद पर देखी जा सकती है।