Home News मेकाज को छह साल बाद भी नहीं मिला ब्लड बैंक का लायसेंस

मेकाज को छह साल बाद भी नहीं मिला ब्लड बैंक का लायसेंस

2
0

मेडिकल कॉलेज जगदलपुर (मेकाज) के ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट मशीन तो पहुंचने लगी है, लेकिन मेडिकल कॉलेज को अब तक ब्लड बैंक चलाने का लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ है। इस लाइसेंस को पाने के लिए अधीक्षक द्वारा लगातार अपने दस्तावेज को पूरा किया जा रहा है, जिससे कि जल्द से जल्द ब्लड बैंक को देखने आने वाले अधिकारी इसे देखने के बाद अपनी ओर से लाइसेंस देने का काम कर सके।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉ. अविनाश मेश्राम ने मंगलवार को बताया कि ब्लड कंपोनेंट मशीन को लाने का काम हो गया है। इस मशीन से एक साथ तीन मरीजों को एक साथ फायदा मिल सकेगा और इससे आमजनों को भटकने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इस मशीन को दिल्ली के नारको से भेजा गया है। मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक को शुरू करने की कोशिश में करीब 6 वर्ष गुजर गए हैं, लेकिन अब तक इसका लाइसेंस मेडिकल कॉलेज को नहीं मिल पाया है। कारण दस्तावेजों को अधूरा होना बताया जा रहा है।

अधिकारी जल्द से जल्द इन दस्तावेजों को तैयार करने में लगे हुए हैं जिनसे 3 माह के अंदर आने वाले चिकित्सकों की टीम इसे ओके कर सके, और ब्लड बैंक की शुरुआत हो सके। वर्ष 2012 से बने यह मेडिकल कॉलेज 2018 में शिफ्ट हुआ है। अधिकारियों द्वारा मेडिकल कॉलेज में जल्द से जल्द सीटी स्कैन व अन्य सामानों को पूर्ति करने के लिए सीजी एमएससी को पत्र भी लिख चुकी है।

जिससे यहां समान जल्द से जल्द आने की बात कही जा रही है। ब्लड बैंक मे लगने वाली मशीन की कीमत तकरीबन 10 लाख के लगभग बताई गई है। साथ ही आने वाले कुछ वर्षो में यहां सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल भी बनने का काम शुरू हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here