
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में सीआईएसएफ के जवान का एक एके 47 और 30 राउंड कारतूस गायब हो गई है. दंतेवाड़ा के बचेली एनएमडीसी में तैनात सीआईएसफ के जवान की एके 47 गायब हो गई है. जवान खदान की सुरक्षा में तैनात था. बचेली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. बचेली पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है. मामले में संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है. साथ ही जवान से भी पूछताछ की गई है.
बता दें कि प्रदेश के घोर नक्सल प्रभावित जिलों में से एक दंतेवाड़ा में जवान का एके 47 गायब होना चिंता की बात बताई जा रही है. गौरतलब है कि दंतेवाड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान नक्सलियों ने हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया था. नक्सलियों ने अरनपुर के निलवाया क्षेत्र में नक्सलियों ने चुनाव कवरेज के लिए गई मीडिया की टीम पर हमला कर दिया था. इसमें कैमरापर्सन और सुरक्षा बल के तीन जवान शहीद हो गए थे. बचेली में भी आए दिन नक्सलियों की करतूत सामने आती रहती है.