
जो गोली महेंद्र कर्मा को मारी गई थी, उसे अब लोगों को दिखाने का वक्त आ गया है. ऐसा कहना है झीरम घाटी नक्सल हमले में शहीद हुए महेंद्र कर्मा की पत्नी और दंतेवाड़ा की पूर्व विधायक देवती कर्मा का. दरअसल झीरम कांड पर एसआईटी गठन के बाद पहली बार देवती कर्मा लोगों से मुखातिब हुई और चर्चा करते हुए तमाम बातें कहीं. देवती कर्मा ने कहा कि जिस पीएसओ के पीठ में अब भी गोली मौजूद उसे भी निकालने का वक्त आ चुका है. मैं न्याय के लिए पांच सालों तक भटकते रही बीजेपी की सरकार न्याय नहीं दिला पाई. अब मामले की अच्छे से जांच भी होगी और पीड़ितों को न्याय भी मिलेगा.