
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा – किसी भी देश अथवा राज्य के विकास में निश्चित रूप से उद्योगों का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। छत्तीसगढ़सरकार का यह प्रयास होगा कि उद्योगपतियों और सरकार के बीच दूरी कम हो और प्रदेश के उद्योगों का अधिकतम लाभ प्रदेशवासियों को मिले। श्री बघेलआज रात यहां उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री भूपेश बघेल ने कहा-राज्य सरकार अपनी नई उद्योग नीति में ऐसे प्रावधान करेगी जिससे कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिले, साथ ही प्रदेश में एकबेहतर औद्योगिक वातावरण का निर्माण हो और उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता मिले। उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसा औद्योगिकवातावरण बने, जिससे अन्य प्रदेश के उद्यमी भी यहां उद्योग लगाने के लिए आएं। समारोह में उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री श्री बघेल सहितपंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा और खाद्य, नागरिक आपूर्ति और वन मंत्री श्री मोहम्मदअकबर, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया, रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा तथा रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोददुबे का भी अभिनन्दन किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अश्विन गर्ग और महासचिव श्री संजय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसरपर समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार कृषि आधारित उद्योगों को विशेष रूप से प्राथमिकता देगी। इसके साथ ही हमारी नई उद्योग नीतिमें ऐसे प्रावधान किए जाएंगे कि प्रदेश में औद्योगिक विकास का एक बेहतर वातावरण बने। स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और अन्य प्रदेशों के उद्यमी भीयहां उद्योग लगाने के लिए आएं।