वाणिज्यिक कर (जी.एस.टी.) मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज यहां सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम गृह में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने वाणिज्यिक कर (जी.एस.टी) के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा के दौरान कर संबंधी प्रावधानों और व्यवसाइयों नियमों के संबंध में व्यावसाइयों को सतत् रूप से जानकारी देने कहा। समीक्षा बैठक में उन्होंने विभागीय काम-काज में कसावट लाने अधिकरियों से सुझाव भी मांगे। वाणिज्यिक कर विभाग की विशेष सचिव आयुक्त श्रीमती संगीता पी. ने वाणिज्यिक कर (जी.एस.टी.) के अंतर्गत राजस्व की तुलानात्मक जानकारी एवं रिटर्न फाईलिंग, बड़े करदाताओं से प्राप्त राजस्व की जानकारी, वसूली की अद्यतन स्थिति, वसूली का वर्गीकरण एवं विभागीय संरचना के संबंध में जानकारी दी। समीक्षा बैठक में विशेष आयुक्त श्री एस.एल.अग्रवाल और अपर आयुक्त श्री के.आर. झारिया सहित सभी संयुक्त आयुक्त एवं उप आयुक्त उपस्थित थे।