Home विदेश 3 सैटेलाइट फोन, 3 घाटी और…पहलगाम अटैक में अचानक घूमी NIA के...

3 सैटेलाइट फोन, 3 घाटी और…पहलगाम अटैक में अचानक घूमी NIA के शक की सुई

67
0

पहलगाम टेरर अटैक के गुनहगारों को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं. पहलगाम आतंकी हमले में एनआई के शक सुई अचानक घूम गई है. पहलगाम अटैक में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों के समर्थक भी एनआईए की रडार पर हैं. जी हां, प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों के समर्थकों की भूमिका पर भी NIA के शक की सुई है. पूरे जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत के कई गुटों और जमात-ए-इस्लामी के समर्थकों के यहां छापेमारी हो रही है. इतना ही नहीं, पहलगाम अटैक की एनआईए जांच में बड़ा खुलासा है. सूत्रों की मानें तो पकड़े गए ओवर ग्राउंड वर्कर्स की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आतंकी हमले से दो दिन पहले बैसरन घाटी में ये आतंकी मौजूद थे.

एनआईए सूत्रों को यह अंदेशा भी है कि 15 अप्रैल को ही आतंकवादी पहलगाम पहुंच गए थे. बैसरन घाटी के अलावा तीन और जगहों की रेकी गई थी. आरु घाटी, एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी…ये तीनो लोकेशन आतंकियों के टारगेट पर थी. लेकिन सुरक्षा के चलते नहीं आतंकियों के मंसूबे यहां पूरे नहीं हुए और आतंकी हमले से ये तीनों घाटी बच गए. एनआईए की जांच में 20 के करीब OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) की पहचान की जा चुकी है. इनमें से कई OGW की गिरफ्तारी की जा चुकी है, सूत्रों के मुताबिक 4 ओवर ग्राउंड वर्कर्स ने पाकिस्तानी आतंकियों को रेकी करने में मदद की थी