भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव देखने को मिल रहा है. इस बीच पाकिस्तान के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो रही है. यह मुश्किल मौसम है. पाकिस्तान के 25 करोड़ लोग इससे प्रभावित होंगे. दरअसल पाकिस्तान इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की चपेट में है, जहां तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह अप्रैल का वैश्विक रिकॉर्ड 50 डिग्री तोड़ने की कगार पर है. हालांकि यह खतरा सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं रहेगा. भारत, ईरान, सऊदी अरब समेत पूरा दक्षिण एशिया इस तपिश की मार झेल रहा है. एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी कि जलवायु परिवर्तन अब जानलेवा हो चुका है. पाकिस्तान जैसे देशों को अभी से कमर कस लेनी होगी, वरना बाढ़, सूखा, जंगल की आग और हीटवेव तबाही मचाएंगी.
पाकिस्तान में गर्मी का कहर
पाकिस्तान में पिछले हफ्ते से पारा आसमान छू रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह गर्मी जलवायु परिवर्तन का नतीजा है, जो न सिर्फ तापमान बढ़ा रहा है, बल्कि मौसम और उसकी भविष्यवाणी को मुश्किल बना रहा है. लोग गर्मी से बेहाल हैं, और अस्पतालों में हीटस्ट्रोक के मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक क्लाइमेट चेंज कमेटी (CCC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगर जलवायु परिवर्तन पर काबू नहीं पाया गया, तो 2050 तक ब्रिटेन में हर साल 11,000 लोग गर्मी की वजह से मर सकते हैं