Home व्यापार ये 2 शेयर पकड़ेंगे तेज रफ्तार! नोट करें शेयर टारगेट प्राइस

ये 2 शेयर पकड़ेंगे तेज रफ्तार! नोट करें शेयर टारगेट प्राइस

48
0

ब्रोकरेज फर्म रेलिगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (रिसर्च) अजित मिश्रा ने शेयर बाजार में कमजोरी के बीच मैरिको और एसआरएफ को खरीदने की सलाह दी है।

इस बीच, घरेलू शेयर बाजार बुधवार (30 जनवरी) को वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच अस्थिरता के बावजूद लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहे। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया लेकिन धीरे-धीरे मजबूत होकर दिन के हाईएस्ट लेवल 23,163.10 पर बंद हुआ।

निवेशकों का फोकस अब यूएस फेड बैठक के नतीजे पर है जिस पर गुरुवार (30 जनवरी) के शुरुआती कारोबार में प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है। बेंचमार्क मोर्चे पर निफ्टी कठिन परिस्थितियों के बीच उबर रहा है और 23,300 (20 DMA) पर लेवल के करीब पहुंच रहा है। मौजूदा रिबाउंड को देखते हुए निवेशकों को सतर्क रुख बनाए रखना चाहिए और बचाव वाली स्थिति को प्राथमिकता देनी चाहिए।