नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात हुई भगदड़ को ध्यान में रखकर भीड़ प्रबंधन और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। बड़े स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के स्थायी प्रबंध के लिए उत्तर रेलवे राइट्स से अध्ययन करा रहा है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर स्टेशनों पर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। वहीं, स्टेशन पर काम करने वाले सहायकों (कुली) को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 15 लोगों की मृत्यु हो गई थी। कई लोग घायल हुए थे।
स्टेशन पर तैनात सहायकों ने बचाई थी कई यात्रियों की जान
स्टेशन पर तैनात सहायकों ने कई यात्रियों की जान बचाई थी। दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पुष्पेश रमण त्रिपाठी ने शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सहायकों से मुलाकात की। कहा कि रेलवे स्टेशनों के संचालन में सहायकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।