देश में गवर्नमेंट के साथ ही प्राइवेट सेक्टर की कई यूनिवर्सिटीज हैं, जिनका हायर एजुकेशन में काफी नाम. वहां अनेक विषयों की पढ़ाई होती है. इंजीनियरिंग से लेकर मैनेजमेंट, लॉ, जर्नलिज्म की पढ़ाई के लिए ये काफी फेमस हैं. लेकिन, कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनसे इन यूनिवर्सिटीज की प्रतिष्ठा और छवि को नुकसान पहुंचता है. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी का है. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कैसे एक स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में लेकर बॉयज हॉस्टल पहुंच जाता है. इससे पहले वह अपने मंसूबे में पूरी तरह से कामयाब होता, उसका भेद खुल गया.
सोशल मीडिया X पर वायरल एक वीडियो को लेकर चौंकाने वाला दावा किया गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक नामी प्राइवेट यूनिवर्सिटी का है. यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला एक छात्र सूटकेस के साथ बॉयज हॉस्टल में दाखिल हुआ. वह कॉरिडोर से गुजर रहा था, तभी सूटकेस में बंप के कारण झटका लगा. इसके बाद सूटकेस के अंदर से एक लड़की की आवाज सुनाई पड़ी. वहां मौजूद सतर्क गार्ड्स के कान खड़े हो गए. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सूटकेस के अंदर से आवाज आने के बाद वहां मौजूद महिला सुरक्षाकर्मियों ने स्टूडेंट को रोक लिया. इसके बाद तलाशी शुरू कर दिया गया. सूटकेस को ओपन करते ही गार्ड्स के साथ ही वहां मौजूद अन्य छात्र भी भौंचक्के रह गए.