हिमाचल प्रदेश का एक और लाल भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है. सूबे के हमीरपुर जिले के सूबेदार कुलदीप चंद कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीह हो गए हैं. जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसमें भारतीय सेना के जेसीओ कुलदीप चंद शहीद हो गए. इस दौरान कुलदीप चंद की टीम ने तीन आतंकियों को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया. हालांकि, उनकी जान नहीं बच पाई.
जानकारी के अनुसार, कुलदीप हमीरपुर जिले के नादौन के गलोड़ के पास कोहलवीं गांव के रहने वाले थे. शनिवार को अखनूर सेक्टर में केरी बात्तल में बॉर्डर पर आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. इस दौरान भारतीय फौजियों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि, गोलीबारी में हिमाचल प्रदेश के सूबेदार कुलदीप चंद घायल हो गए. उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान वह शहीद हो गए.