मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक हैवान पति ने क्रूरता की सभी हदें पार दीं. जल्लाद पति अपनी बीवी को तब तक बांस से मारता रहा जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई. हैवान पति ने इस घटना को अंजाम अपने दो मासूम बच्चों के सामने दिया. दिल दहला देने वाली यह घटना मोतीपुर थाना इलाके के झींगहा गांव की है. मृतका की पहचान कलीमुल्लाह आलम की 35 वर्षीय पत्नी मेहरुन्निसा के रूप में हुई है. हैरानी की बात तो यह है की हैवन पति कलीमुल्लाह अपनी पत्नी को अपने दो बच्चे के सामने ही बर्बरता से मारता रहा, लेकिन आसपास के लोग बचाने के बजाय उसका वीडियो बनाते रहे.
वायरल वीडियो इतना दर्दनाक है कि जिसे देखकर आपका रूह कांप जाए. हैवान पति ने क्रूरता की सभी हदे पार करते हुए मासूम बच्चों के सामने पत्नी की बांस से पीट पीटकर हत्या कर दी. वह तब तक वार करता रहा जब तक पत्नी की मौत नहीं हो गई. वहीं, इस घटना को लेकर मृतका की मां रहिदा खातून ने बताया कि उनकी बेटी मेहरूनिसा को उनके दामाद कलीमुल्लाह ने मार डाला. वो अक्सर मेरी बेटी को मारता था. मेरी बेटी का इतना ही कुसूर था कि वो उसे कमाने के लिए कहती थी और बीते दिनों वो मायके सरैया चली गई थी. लेकिन ससुराल के लोग शादी की बात कहकर बुलाए थे. उस वक्त भी कहा था कि वो मारता है, नहीं जाएंगे. लेकिन लोगों के कहने पर आ गई, अब उसने पीट पीटकर मार डाला.