आईपीएल में इस साल एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का जलवा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले मिचेल मार्श का बल्ला इस साल के आईपीएल में जमकर बोल रहा है। मार्श के तगड़े प्रदर्शन के दम पर इस साल लखनऊ की टीम आईपीएल का खिताब जीतने की एक बड़ी दावेदार मानी जा रही है। मार्श एक जाने माने क्रिकेटर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भी दुनियाभर के कई क्रिकेट खिताब अपने नाम किए हैं। ऐसे में कई बड़ी ब्रांड्स के साथ उनकी डीलिंग है और वो करोड़ों के मालिक हैं।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने क्रिकेट में खूब नाम कमाया है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के हुनर ने उन्हें आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाया है। अनुमान है कि 2025 तक मिचेल मार्श की कुल संपत्ति 5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी लगभग 28.35 करोड़ रुपये होगी। उन्होंने क्रिकेट से कमाई, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट में निवेश करके यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने क्रिकेट और विज्ञापन से खूब पैसा कमाया है।