Home ब्रेकिंग तीन दिवसीय (54वीं) क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता केंदीय महाविधालय

तीन दिवसीय (54वीं) क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता केंदीय महाविधालय

53
0

24 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 तक पीएम श्री के. वि. राजनांदगांव में शुरू हुई कार्यक्रम का उद्घाटन राजनांदगांव की डिप्टी कलेक्टर माननीय श्रीमती शिल्पा देवांगन ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। आयोजन स्थल के प्राचार्य श्री मनोज कुमार ने प्रतिभागियों और अनुरक्षकों को संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में रायपुर क्षेत्र के 13 विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के 82 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने तीरंदाजी, बास्केटबॉल और योग में प्रतिस्पर्धा की और पीईटी श्री एस.एच. गिल के मार्गदर्शन में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। के वि राजनन्दगाँव की छात्रा सुश्री पलक मरकाम (एसजीएफआई प्रतिभागी) ने शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व किया। कार्यक्रम की मेजबानी श्रीमती प्रीति मनीष (पीजीटी अंग्रेजी) ने की।