जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने स्पष्ट तौर पर आतंकवादियों को खोज-खोजकर मारने की बात कही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दुनिया को स्पष्ट संदेश दे दिया कि भारत आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए दृढ़ संकल्प है. पीएम मोदी के ऐलान के बीच भारतीय सेना भी पूरी तरह तैयार है. इसी संदर्भ में शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंचे हैं. उन्होंने अपने कमांडरों के साथ जमीनी हालात का जायजा लिया है. इसकी तस्वीरें सामने आई हैं. इस तस्वीर में जनरल द्विवेदी के कमांडरों के साथ बातचीत करते वक्त गीता की तस्वीर और संदेश दिख रहा है. इस तस्वीर में गीता और उसका संदेश दिखना कोई संयोग नहीं है. तमाम रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि भारत ने पहलगाम हमले का जवाब देने का मन बना लिया है. इसके लिए सेना ने आक्रमण नाम से युद्ध अभ्यास भी शुरू कर दिया है. इस अभ्यास में देश के सबसे उन्नत राफेल विमान भी भाग ले रहे हैं. उधर, श्रीनगर से एलओसी के पास तक फाइटर जेट्स लगातार उड़ा भर रहे हैं. कुल मिलाकर भारत ने अपनी पूरी सैन्य तैयारी कर ली है.