आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली ने मंगलवार दोपहर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या को जघन्य अपराध बताते हुए इस पर अफसोस व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने परिवार के साथ हिंदुस्तान के जत्रत कहे जाने वाले कश्मीर में जो यादगार पल बिताने का प्लान किया था उसे दहशतगदों ने दर्दनाक कर दिया।
बहादुर अली का कहना है कि सीमा पार से प्रशिक्षित ऐसे आतंकियों के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार को ऐसी कड़ी जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दहशतगदो और इन्हें पालने पोसने वाले पाकिस्तान को हमेशा के लिए सबक मिल जाए। इसके बाद वो फिर कभी दोबारा सिर उठाने की हिम्मत भी ना करें |
प्रसिद्ध उद्योगपति बहादुर अली का कहना है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर राज्य के विकास की दिशा तय करने का जो प्रयास किया जा रहा है उससे पाकिस्तान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। इसी वजह से वो बौखलाकर लगातार कायराना हरकतें कर रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की आवाम कभी भी यह नहीं चाहेगी कि राज्य, उनके, शहर और परिवार पर संकट आए।
उन्होंने कहा कि भारत ने अब तक उदारवादी और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने का प्रयास किया और की बार माफ भी किया लेकिन अब पानी सिर से ऊपर चला गया है। मुट्ठी भर आतंकवादी घाटी के पूरे माहौल को खराब कर रहे हैं। लगता है पाकिस्तान बालाकोट एयर स्ट्राइक का दर्द भूल गया इसलिए बालाकोट से भी ज्यादा खतरनाक जवाब देकर इस बीमारी को जड़ से मिटाने का अवसर आ गया है।