पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का फरमान सरकार सुना चुकी है. अब न तो पाकिस्तान से कोई भी नागरिक भारत आ सकेगा और न ही मौजूद लोगों को यहां रहने दिया जाएगा. यानी कि जल्द से जल्द पाकिस्तानियों को भारत छोड़कर जाना होगा. वहीं, पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर चार धाम यात्रा पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. दरअसल, चार धाम की यात्रा के लिए जिन पाकिस्तानियों ने प्लान बनाया था अब वो नहीं आ सकेंगे.
30 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम
चार धाम की यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ शुरू होनी है. 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ की कपाट खुलने के साथ साल 2025 की यात्रा शुरू हो जाएगी. इस यात्रा के लिए दुनिया भर से रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. ऐसे में चार धाम के दर्शन के लिए 76 पाकिस्तानी नागरिकों ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि एक रजिस्ट्रेशन हेमकुंड साहिब के लिए हुआ है.