यूपी के झांसी में कुछ दिनों पहले हुए एक अपहरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अपहरण करने वाला भारतीय सेना का जवान है. जवान ने अपना कर्ज उतारने के लिए कारोबारी का अपहरण किया था. उसके साथ इस जुर्म में शामिल उसके चार साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ट्रैक्टर ट्रॉली में किया था अपहरण
बीती 14 अप्रैल को झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में हाइवे पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाने वाले माधव मोहन गुप्ता उर्फ आशीष का अपहरण हो गया था. परिजनों ने इस मामले में रक्सा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. घटना के दो दिन बाद व्यापारी खुद ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर लौट आया था. अपहृत ने बताया था कि उसका अपहरण ट्रैक्टर-ट्रॉली में किया गया था.