Home देश कलयुग भी शर्मिंदा हो जाए! दिल्ली के द्वारका में बेटे का खूनी...

कलयुग भी शर्मिंदा हो जाए! दिल्ली के द्वारका में बेटे का खूनी खेल

24
0

दिल्ली एक बार फिर रिश्तों की दरार से हिली है. एक मां, जिसने बेटे को नौ महीने कोख में रखा, परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी, उसी बेटे ने उसके सीने पर गोली दाग दी. वक्त रात का था, जगह थी द्वारका का धूलसिरस गांव. पुलिस को कॉल आई कि एक महिला को गोली लगी है. अस्पताल पहुंचने पर मां और पिता ने कहानी गढ़ी कि कोई अजनबी था, जिसने गेट बंद करते वक्त फायर कर दिया. लेकिन सच्चाई कुछ और थी. बेटे ने खुद कबूल कर लिया कि ट्रिगर उसी की उंगली ने दबाया था. नाम है अभिषेक. उम्र 25 साल. मां को गोली मारने के बाद भी जब पुलिस सवाल कर रही थी, तो वही मां बेटे को बचाने के लिए झूठी कहानी रच रही थी.