Home क्रांइम शव के दाहिने हाथ में पिस्टल और बगल में खड़ी थी स्कूटी…...

शव के दाहिने हाथ में पिस्टल और बगल में खड़ी थी स्कूटी… जमशेदपुर में करणी सेना अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या

22
0

एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविवार की देर रात हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-33 क पर मिनी पंजाब होटल से 500 मीटर दूर एक कच्ची सड़क पर घात लगाकर हमला किया गया था जिसमें विनय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. उनके सिर में गोली लगी थी और शरीर पर घसीटने के निशान मिले. बताया जा रहा है अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना से आक्रोशित करणी सेना के लोगों ने देर रात में राष्ट्रीय राजमार्ग NH 33 को जाम कर दिया और आगजनी कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. करणी सेना ने पुलिस को 12 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी मांग की है नहीं तो जमशेदपुर करने की चेतावनी दी है. जानकारी के अनुसार, अपराधियों की धर पकड़ के लिए देर रात छापेमारी जारी है.

बता दें कि एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा में करणी सेना के अध्यक्ष विनय सिंह का शव जंगल में मिला. शव के पास से एक पिस्तौल, एक स्कूटी और कई पानी के बोतल बरामद किए गए. विनय सिंह की हत्या की खबर पूरे शहर में आग कि तरह फैल गई और देखते ही देखते करणी सेना समाज के सैकड़ों लोग घटनास्थल पहुंचे. उनके शरीर पर कई चोट के निशान थे. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. शव को देख लग रहा था कि हत्या कहीं दूसरी जगह करके शव को जंगल में फेंका गया था. ऐसा संभवत: आत्महत्या का रूप देने के लिए किया गया हो. शव के दाहिने हाथ में एक पिस्टल रखी गयी थी और बगल में स्कूटी खड़ी थी. शव के आस-पास ही कई पानी के बोतल थे. वहीं, शव के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे जिससे लग रहा है कि शव को काफी घसीटा गया है. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए लापरवाही बरतनी का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया.

बता दें कि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और डीएसपी मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस के पास शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं थी. इस पर गुस्साए लोग और भड़क उठे और पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध करने लगे. जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा के जंगलों में अंधेरे के बीच देर रात तक हंगामा होता रहा. करीब 2 घंटे के बाद एंबुलेंस आई जिसके बाद शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. दरअसल, घटना की सूचना के एक घंटे बाद पुलिस पहुंचती है और एंबुलेंस 2 घंटे बाद आती है. लोगों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.