कर्नाटक के गडग में एक 24 साल की महिला ने शादी के महज चार महीने बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस के मुताबिक, उसे उसकी सास और जेठ रंग को लेकर ताने मारते थे. जिला एसपी बीएस नेमगौडा ने बताया कि महिला मूल रूप से बल्लारी की रहने वाली थी. उसकी शादी चार महीने पहले अमरेश नाम के शख्स से हुई थी, जो शरणबसवेश्वर नगर, बेटगेरी-गडग का निवासी है.
महिला को उसके सांवले रंग को लेकर सास शशिकला और जेठ वीरनगौडा ताने मारते थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी. 15 अप्रैल को उसने ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी. महिला मूल रूप से बल्लारी की रहने वाली थी और उसकी शादी अमरेश नामक युवक से हुई थी. माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पति अमरेश एक निजी कंपनी में काम करता है.
सास और जेठ को गिरफ्तार कर लिया गया है
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिला के माता-पिता की शिकायत पर सास शशिकला और जेठ वीरनगौडा को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिकायत में बताया गया कि ससुराल वाले महिला को उसके सांवले रंग को लेकर लगातार ताना देते थे और मानसिक रूप से परेशान करते थे.