Home देश हंसी खुशी चल रही थीं तैयारियां, तभी धमक गया दुल्हन का प्रेमी

हंसी खुशी चल रही थीं तैयारियां, तभी धमक गया दुल्हन का प्रेमी

32
0

हरियाणा के फरीदाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शादी वाले दिन ही दूल्हे की मौत हो गई. उसकी मौत असल में हत्या निकली. दरअसल, 22 वर्षीय दुल्हन पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर की हत्या की साजिश रची. उसके कहने पर प्रेमी ने दूल्हे पर हमला किया था, जिससे 2 दिन कोमा में रहने के बाद आखिरकार शख्स ने दम तोड़ दिया. अब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

4 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पीटीआई टीचर गौरव की मंगेतर ने प्रेमी से कहकर उसपर हमला करवाया था. बताया जा रहा है कि पकड़े गए एक आरोपी सौरव का युवती से चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान उसकी शादी गौरव से तय हो गई थी. ये बात आरोपी को नागवार गुजरी. मृतक टीचर की सगाई 15 अप्रैल को हुई थी. 19 अप्रैल को बारात लेकर अलीगढ़ जाना था. टीचर होने वाली पत्नी ने उसकी फोटो प्रेमी को भेजकर पहले रेकी कराई फिर उस पर जानलेवा हमला किया. टीचर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने युवती, उसके प्रेमी समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया था. अब पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.