मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली. प्रेमी के दो दोस्तों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट पहुंचाया. इसके बाद प्रेमी को वीडियो कॉल कर पति की लाश दिखाई. इतना ही नहीं ये भी कहा कि जानू अपना काम हो गया. अब पुलिस ने 13 अप्रैल को राहुल उर्फ गोल्डन की हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस को राहुल उर्फ गोल्डन का शव इंदौर इच्छापुर हाईवे के आईटीआई कॉलेज के पास झाड़ियों में मिला था.
36 वार किया हमला
राहुल की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही नाबालिग बीवी ने की, जिससे उसने 4 महीने पहले शादी की थी. बीवी का पहले से ही एक बॉयफ्रेंड था. प्रेमी की खातिर ही बीवी ने अपने पति पर चाकू से 36 बार जानलेवा हमला करके उसे मार डाला.