जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हाल ही में हुई चार मुठभेड़ों (Kathua Encounter) ने सीमा पार से भारत में घुसपैठ करने के लिए आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रास्ते का पर्दाफाश हुआ है। कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना ने इस पर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सहित गोला-बारूद की सफलतापूर्वक बरामदगी ने जम्मू-कश्मीर में बड़े हमले को अंजाम देने की आतंकवादी समूहों की बड़ी योजना को विफल कर दिया। कठुआ जिले में पिछले एक महीने में हाल ही में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह और सुरक्षा बलों के बीच चार मुठभेड़ें हुई हैं।
4 पुलिसकर्मी हुए थे बलिदान
27 मार्च को सुफैन जंगल में सेना ने हथियारों से लैस आतंकवादियों को मार गिराया था। हीरानगर सेक्टर के सानियाल जंगल में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों को पुलिस द्वारा रोके जाने के चार दिन बाद हुई मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी बलिदान थे।