Home छत्तीसगढ़ किसके दम पर और कैसे मार्च 26 तक होगा नक्सलियों का सफाया

किसके दम पर और कैसे मार्च 26 तक होगा नक्सलियों का सफाया

20
0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फ‍िर घोषणा कर दी है कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा. मध्यप्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने इसका खास ऐलान किया. साथ ही उन्‍होंने नाम लेकर भी बताया कि इस काम को अंजाम देने वाले मेन हीरो कौन होंगे. इसके साथ ही उन्‍होंने अनुछेद 370 का भी विशेष तौर पर जिक्र किया.

दरअसल, CRPF की जन्मस्थली नीमच मध्य प्रदेश में 86वें सीआरपीएफ दिवस समारोह का आयोजन किया गया. यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नीमच CRPF ग्रुप सेंटर समारोह में पहुंचे. उन्होंने सीआरपीएफ डे परेड की समीक्षा की और सलामी ली. शाह ने औपचारिक परेड में भाग लेने से पहले सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे.

अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा. सीएपीएफ और सीआरपीएफ, खासकर इसकी कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) इकाई इसमें अहम भूमिका निभाएगी.”