जिले के सकरा रामपुर मनी गांव के दलित बस्ती में अचानक आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि तुरंत आस पास के दर्जनों घरों को आग अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद घर में फंसे लोग जैसे तैसे कर अपना जान बचाते हुए घर से बाहर निकले. इस दौरान एक परिवार के तीन बच्चे घर में ही फंसे रह गए, जिनके कारण आग में झुलसकर उनकी मौत हो गई. इसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.
वहीं, इस हादसे में दो परिवारों अपने बच्चों के शादी के लिए सालों से जोड़कर रखी हुई खुशियां गहने, साड़ी, कपड़ा, सभी चीजें परिवार के आंखों के सामने ही जलकर राख में तब्दील हो गईं. अब घर में धुंए की गंध, जले हुए गहने और बर्तन ही बचे हैं. परिवार के पास खाने को अन्न नहीं है. परिवार को अब यह समझ नहीं आ रहा है कि वह करें तो आखिर क्या करें.