Home ब्रेकिंग उत्तर भारत में इस बार अप्रैल में ही क्यों पड़ने लगी घनघोर...

उत्तर भारत में इस बार अप्रैल में ही क्यों पड़ने लगी घनघोर गर्मी

43
0

उत्तर भारत में अप्रैल की शुरुआत से ही घनघोर गर्मी पड़ने लगी है. तापमान 40 या ऊपर जा रहा है. हां, ये बात ठीक है कि गर्मी की तपिश अप्रैल से महसूस होने लगती थी लेकिन इस बार तो ये कुछ ज्यादा ही है. आखिर इसकी वजह क्या है. पश्चिमी विक्षोभ, जलवायु परिवतर्न, मौसमी बदलाव जैसी वजहें तो हैं लेकिन एक बड़ी वजह समुद्र के तापमान में तेज बढोत्तरी भी है. जिस वजह से उत्तर भारत में अप्रैल शुरू होते ही गर्मी अंगार बनने लगी है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है.

सबसे ये जानते हैं कि समुद्र में बदलते तापमान का कहर उत्तर भारत पर कैसे पड़ रहा है. इसके बाद जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के कारण वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसेज की मात्रा बढ़ने की वजहों के बारे में जानेंगे.