Home ब्रेकिंग रोड पर खड़ा था टेंट वाला, अचानक बाइक से आ धमके 2...

रोड पर खड़ा था टेंट वाला, अचानक बाइक से आ धमके 2 पुलिस वाले, युवक से बोले- 1 लाख दे वरना जेल

55
0

अहमदाबाद के घोड़ासर चौराहा, भीड़-भाड़ वाला ही इलाका है, मगर उस दिन एक गरीब शख्स के लिए वह सड़क सूनसान से कम नहीं थी. एक डेकोरेशन की काम की तलाश में सड़क के चौराहे पर जा रहा था, पीछे से खाकी वर्दी में एक हाथ पीठ पर पड़ता है, उससे नाम पूछते हैं फिर वही धमकी कि ‘तेरे खिलाफ केस होगा, जेल में सड़ेगा तू.’ एक आम इंसान तो पुलिस को देखते ही खौफ खाता है इतना सुनते ही दिमाग का सुन्न होना तो तय है. बस एक ही बात दिमाग में आती है कि कैसे बचा जाए,

दरअसल, डेकोरेशन का काम करने वाले एक युवक को दो लोगों ने पुलिस आईडी दिखा कर रोक लिया. बाद में उसने उसे धमकाया और पीटा भी. उससे कहा- ‘तेरे खिलाफ बड़ा पुलिस केस दर्ज हो गया है, अब तू जिंदगी भर जेल में सड़ेगा, तुझे जमानत भी नहीं मिलेगी.’ बाद दोनों पुलिस वालों ने सेटलमेंट के नाम पर 28,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए, कान पकड़कर उठक-बैठक भी कराई. युवक को बाद एहसास हुआ कि उससे ठगी हुई है. पैसे ऐंठे जाने के बाद उसने इसनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.