बांग्लादेश से बड़ी खबर आ रही है। बांग्लादेश आर्मी के पांच अफसरों को पिछले साल जुलाई में छात्र विद्रोह के दौरान उनकी भूमिका के लिए हाउस अरेस्ट किया गया है। नॉर्थ ईस्ट न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है। जुलाई छात्र विद्रोह के बाद बीते साल अगस्त में शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। इसके बाद वह ढाका से भागकर भारत आ गई थी। सैन्य अफसरों का हाउस अरेस्ट ऐसे समय में हुआ है, जब बांग्लादेश आर्मी चीफ जनरल वकार उज जमान रूस के दौरे पर पहुंचे हुए हैं। इस घटनाक्रम ने ढाका को लेकर दिलचस्पी बढ़ा दी है।