डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अब जो लोग अमेरिका जाना चाहते हैं, उनके लिए वहां जाना पहले की तरह आसान नहीं रहा। भले ही आपके पास वैध अमेरिकी वीजा या ग्रीन कार्ड हो, फिर भी आपको ट्रंप प्रशासन की नई आव्रजन नीतियों के तहत अमेरिकी हवाई अड्डों पर हिरासत, निर्वासन या डिवाइस तलाशी का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) जो कि होमलैंड सुरक्षा विभाग की एक एजेंसी है ने कहा कि इजरायल, उसके नागरिकों या यहूदी समुदाय की आलोचना करने वाली पोस्ट शेयर करने पर भी अमेरिकी वीजा या निवास परमिट नहीं मिलेगा।