तमिलनाडु में समुद्र के उपर बनाए गए जिस नए पंबन रेलवे ब्रिज का 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। उस पुल के खंभों पर अभी से जंग लगना शुरू हो गई है। यह जंग पुल को खड़ा करने के लिए बनाए गए तमाम पिलर पर नजर आ रही है। खंभों पर लगी इस जंग को देखकर लोगों का कहना है कि रेलवे जिसे इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण बता रहा है। उस पुल के खंभों की हालत देखिए।
इस मामले में एनबीटी ने इस ब्रिज को बनाने वाली रेलवे की पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) कंपनी से बात की। कंपनी की तरफ से यह दावा करते हुए सुनिश्चित किया गया कि पंबन रेलवे ब्रिज के पिलरों पर जो जंग दिखाई दे रही है, असल में वह मेटल के कवर हैं। जिन्हें कंक्रीट का पिलर बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया। हालांकि, पिलर खड़े किए जाने के बाद इन्हें हटा देना चाहिए था। लेकिन किन्हीं कारणवश यह नहीं भी हटाए गए हैं तो इससे पुल को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा। आरवीएनएल प्रवक्ता का कहना है कि जब एनबीटी इस मामले को हमारे संज्ञान में लाया है तो इस बारे में और विचार किया जाएगा कि इसका क्या किया जा सकता है।



