डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CSS) ने भारत के अब तक के सबसे बडे लड़ाकू विमान सौदे को मंजूरी दे दी है। इस सौदे के तहत भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमानों की खरीदी को मंजूरी दी गई है। एएनआई की खबर के मुताबिक, फ्रांस के साथ होने वाला यह सौदा 63 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है। भारतीय नौसेना को 22 सिंगल-सीटर और चार ट्वीन-सीटर राफेल मरीन जेट मिलने वाले हैं।



