भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ने को तैयार हैं. फाइनल के लिए मंच सज चुका है. यह ब्लॉकबस्टर मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में भारत के समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:00 बजे होगा.रोहित शर्मा और विराट कोहली की नजरें चौथी आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर लगी है.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को इतिहास रच सकती है. टीम इंडिया 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरेगी. भारत 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीतकर अपने नाम लगातार दो आईसीसी खिताब कर सकता है. 10 महीने पहले भारत ने रोहित की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रोहित और विराट अपने चौथे आईसीसी ट्रॉफी जीत की तलाश में हैं. भारत मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक एक मुकाबला नहीं हारा है. टीम इंडिया ने लीग में लगातार 3 मैच जीते जबकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत का चौका लगाया.
भारत के लिए न्यूजीलैंड हमेशा कठिन चुनौती साबित हुआ है. आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का उसके खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 10-6 का है. न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट चरण में भारत के खिलाफ चार में से 3 मुकाबले जीते हैं. टीम इंडिया इस चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को हरा चुकी है. क्रिकेट जगत का एक तबका सारे मैच दुबई में खेलने का अनुचित फायदा उठाने के लिए भारत की लगातार आलोचना कर रहा है. लेकिन अब इस तर्क में दम नहीं लगता क्योंकि न्यूजीलैंड टीम भी यहां खेल चुकी है. भारतीय टीम का आत्मविश्वास इसलिए भी बढा हुआ है. क्योंकि उसकी स्पिन चौकड़ी दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सपाट पिच पर काफी कामयाब रही है. ऐसा लगता है कि भारतीय टीम चार स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों का संयोजन लेकर ही उतरेगी