भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में सबको जबरदस्त ड्रामे का इंतजार है. मैच से पहले ही पिच क्यूरेटर और टीम इंडिया के कोच के बीच बहस ने उसकी शुरुआत कर दी है. बिना अपने नियमित कप्तान बेन स्टोक्स के उतरने वाली इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व ओली पोप करेंगे. भारत के लिए सीरीज बराबर करने का मौका है जबकि इंग्लिश टीम यहां ड्रॉ करने के बाद भी ट्रॉफी ले उड़ेगी. मैच के पहले दिन पर बारिश का साया है.
5 मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से आगे है और मेहमान टीम बराबरी करने के लिए बेताब है. पांचवां और आखिरी टेस्ट द ओवल में आज शुरू होगा. शुभमन गिल की टीम मैनचेस्टर में शानदार वापसी के बाद आत्मविश्वास से भरी होगी. चौथे दिन बिना कोई बनाए दो विकेट गंवाने के बाद मैच को ड्रॉ कराना बड़ी उपलब्धि है. कप्तान गिल ने इस बात को मीडिया से भी बताया है. अब भारत हर हाल में आखिरी मुकाबला को अपने नाम कर शान से विदाई लेना चाहेगी.
मौसम बिगाड़ सकता है खेल
पहले दिन के खेल में मौसम खलल डाल सकता है. AccuWeather के अनुसार गुरुवार को सुबह के समय आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और दोपहर में बारिश की संभावना है, जिसमें 3-5 बजे के बीच गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की गई है. सुबह की बारिश भी हो सकती है, जिससे टॉस में देरी हो सकती है. शुक्रवार को भी बारिश की संभावना है, और तीसरे दिन भी आसमान में बादल छाए रहेंगे.
UK Met Office ने गुरुवार को गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. निर्धारित समय से पहले और शुरू होने के समय 80 फीसदी बारिश की संभावना है. इसकी वजह से टॉस में देरी की संभावना बढ़ गई है. बारिश पूरे दिन जारी रहने की संभावना है, जिसमें 70-80% बारिश की संभावना है, और स्थिति केवल स्टंप्स के समय ही सुधरने की उम्मीद है.