Home ब्रेकिंग शेयर बाजार में हरे निशान पर शुरुआत, सेंसेक्स 231 अंक, निफ्टी 22,613 ब्रेकिंग शेयर बाजार में हरे निशान पर शुरुआत, सेंसेक्स 231 अंक, निफ्टी 22,613 By TNI - February 27, 2025 66 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp आज गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 231.97 अंक चढ़कर 74,834.09 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 65.75 अंक मजबूत होकर 22,613.30 पर कारोबार करता दिखा।