देश में ट्रेन से यात्रा करना आम बात है, लाखों-करोड़ों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं. लेकिन, ट्रेनों के अंदर लगातार बढ़ती भीड़ के कारण टिकट मिलना मुश्किल हो गया है.
फेस्टिव सीजन में कंफर्म टिकट मिलना और भी मुश्किल हो जाती है. इस दौरान जाने के महीनों पहले टिकट बुक कराना जरूरी हो जाता है. अगर अचानक कहीं जाने का प्लान बन जाए तो तत्काल टिकट ही एकमात्र ऑप्शन बचता है, लेकिन उसके लिए भी कम से कम 24 घंटे पहले बुकिंग करनी होती है. भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों को लगातार बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है. लेकिन टिकट बुकिंग अभी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.
तत्काल टिकट की कीमत भी आम टिकट से ज्यादा
किसी भी आम आदमी के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग कराना परेशानी वाला काम हो जाता है. तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होने के साथ ही टिकट एजेंट खास सॉफ्टवेयर के जरिये ज्यादातर सीट बुक कर लेते हैं. इससे आम लोगों को टिकट बुक कराने का मौका ही नहीं मिलता. जब तक उनका बुकिंग प्रोसेस पूरा होता है, तब तक सारी सीटें भर जाती हैं. तत्काल टिकट की कीमत भी आम टिकट से ज्यादा रहती है और यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है..
ट्रेन चलने से कुछ देर पहले भी हो सकती है टिकट बुकिंग
कई बार ऐसा होता है कि आपका कही जाने का अचानक प्लान बन जाता है लेकिन टिकट नहीं होने के कारण आप मुश्किल में फंस जाते हैं. लेकिन शायद ही आपको पता हो कि ट्रेन चलने से कुछ देर पहले भी आप टिकट की बुकिंग करा सकते हैं और यह भी बिल्कुल कंफर्म टिकट होगा. रेलवे की इस सुविधा को रेलवे की करंट टिकट सर्विस (Current Ticket Booking Online) कहा जाता है. बहुत से लोगों को रेलवे की इस सुविधा के बारे में पता नहीं होता है. जानते हैं इस सुविधा का फायदा आप किस तरह उठा सकते हैं?