धर्म की आस्था से भरा महाकुंभ स्नान बिहार के एक परिवार के लिए दुखों का सागर बन गया. यूपी के गाजीपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव समेत चार लोगों की जान चली गई. गुरुवार देर रात हुआ हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच जारी है.
कैसे हुआ हादसा?
बिहार के अररिया जिले की रहने वाली डॉ. सोनी यादव अपने परिवार और सहयोगियों के साथ प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए आई थीं. स्नान के बाद लौटते वक्त उनकी कार गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
कौन-कौन हुआ हादसे का शिकार?
मृतकों में सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव, उनकी बुआ, ड्राइवर सलाउद्दीन और एमआर अरविंद यादव शामिल हैं. हादसे में डॉ. सोनी का सहायक विपिन शाह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.