छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बम्पर मतदान हुआ. इसमें सबसे ज्यादा मतदान कुरुद में 88.96% हुए जबकि सिहावा और धमतरी सीट के लिए 82% से ज्यादा मतदाताओं ने अपना वोट दिया.
बता दें कि कुरूद विधानसभा में हर चुनाव में 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग होती रही है, लेकिन इस बार सिहावा विधानसभा क्षेत्र में भी 82.86% मत पड़े, जो आंकड़े बेहद खास हैं. क्योंकि सिहावा एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और यहां के 28 बूथ अतिसंवेदनशील और 102 संवेदनशील बूथों में भी 75 फीसदी वोटिंग हुई है.
ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर सी. आर. प्रसन्न इसे एक बड़ी कामयाबी मान रहे हैं. उन्होंने इसे माओवाद के खिलाफ लोकतंत्र की जीत बताई है. क्योंकि ओडिशा सीमा से लगे सुदूर गांवों में भी लोग 5 किलोमीटर पैदल चलकर जंगल और नदियों को पार कर वोट देने पहुंचे.
खास बात यह रही कि इन मतदाताओं के चेहरे पर किसी तरह का कोई डर नहीं था. ये भी कह सकते हैं कि लोगों ने माओवाद को नकार दिया है और देश में मुख्यधारा के साथ ही रहना तय किया है. सिहावा समेत पूरे जिले में शानदार और शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न होने के बाद जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग भी उत्साहित हैं.