Home News 5 किलो वजनी प्रेशर बम बरामद

5 किलो वजनी प्रेशर बम बरामद

12
0

जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को गश्त सर्चिंग पर रवाना हुए सीआरपीएफ के जवानों ने एक प्रेशर बम बरामद किया है। पुलिस के अनुसार कोयली बेड़ा थाना क्षेत्र के उदनपुर और जीरमतराई गांव के बीच नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए पांच किलो का प्रेशर बम लगाया था, जिसे सुरक्षा बलों ने ट्रैस करके निष्क्रिय कर दिया। गौरतलब है कि जिस जगह पर प्रेशर बम बरामद किया गया है, उसी जगह पर 11 नवंबर को माओवादियों के हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था। नक्सलियों द्वारा बस्तर संभाग के सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर बम और बारूदी सुरंग का इस्तेमाल किया जाता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here