छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने फिर से तांडव मचाया है. सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. इंजरम-भेज्जी के बीच गोरखा इलाके के पास नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही फोर्स को मौके पर रवाना कर दिया गया है. जवानों ने एहतियात के तौर पर इलाके की सर्चिंग तेज कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण में लगी दो गाड़ियां भेज्जी से इंजरम लौट रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने गोरखा इलाके के पास नक्सलियों ने गाड़ियों को रोककर आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ और पुलिस के जवान मौके के लिए रवाना कर दिए गए. बता दें कि कल भी नक्सलियों ने 6 वाहनों में आगजनी की थी और एक ठेकेकार को मौत के घाट उतार दिया था. लगातार दूसरे दिन नक्सलियों ने गाड़ियों में आगजनी की है. फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर जवानों ने इलाकों में सर्चिंग तेज कर दी है.