छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि आज सुबह आवापल्ली थाना क्षेत्र के मुरदोंडा सीआरपीएफ कैम्प से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में फौरन मोर्चा संभालते हुए पुलिस बल ने भी गोलीबारी की।
लगभग एक घंटे तक हुयी गोलीबारी के बाद अंतत: नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर भाग गए। मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है।