Home News बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

12
0

छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों ने चुनाव के एक दिन पहले दहशत फैलाने की कोशिश की है। खबर मिल रही है कि बेदरे थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले एसटीएफ और डीआरजी के जवानों पर हमला बोल दिया। जवाबी फायरिंग में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। मौके से पुलिस टीम ने भारी मात्रा में हथियार व नक्सल सामाग्री बरामद किए हैं। बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि की है। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार (12 नवम्बर) को वोटिंग होगी।पहले चरण में 18 सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 20 नवम्बर को निर्धारित है। इस दिन 72 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव दो चरणों में हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here