जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में सफल मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी ताकत झोंक रही है। वहीं, नक्सली इस चुनाव का बहिष्कार करने के लिए लगातार वनांचल क्षेत्र में अलग-अलग वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं।
आज भी प्रदेश के बीजापुर, कांकेर और कोयलीबेड़ा इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लॉस्ट और मुठभेड़ जैसी घटनाओं को आंजाम दिया, जबकि कल बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाके में पहल चरण का मतदान होना है।
इसी बीच बारसुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा जवानों ने चुनाव के दौरान कोई अनहोनी न हो इसलिए ड्रोन कैमरे से इलाके की पड़ताल की। इस दौरान जवानों ने देखा कि बारसुर थाना क्षेत्र के कोसलनार गांव में नक्सलियों की टीम मुवमेंट को अंजाम देने के इरादे से पहुंची है। ड्रोन की आवाज सुनते ही वे गांव में छिप गए।