छत्तीसगढ़ : 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के साथ ही नवनिर्वाचित 11 सांसदों का शपथ ग्रहण…
18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित 11 सांसदों ने सांसद पद की शपथ ली। इनमें केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के साथ पहली बार संसद पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल सहित वरिष्ठ सांसद विजय बघेल, संतोष पांडेय आदि शामिल रहे। सांसदों के शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी को बधाई दी।
इंटरेनट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मुख्यमंत्री ने सांसदों के शपथ लेते हुए वीडियो भी जारी किया। इनमें तोखन साहू, बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय सहित आदि के वीडियो जारी किए गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीयता के अनुसार परिधानों व भाषाई विविधता भी दिखाई दी।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जीत का रिकार्ड बनाया। 11 में से 10 सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा, जो कि 2019 के लोकसभा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। कांग्रेस को इस चुनाव में एकमात्र जीत कोरबा सीट ही मिल पाई। इस चुनाव में भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के विकास उपाध्याय को पांच लाख 75 हजार 285 वोट के बड़े अंतर से हराया। हाल ही में बृजमोहन ने स्कूल शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है। लोकसभा चुनाव में बृजमोहन को 10 लाख 50 हजार 351 वोट मिले थे। वे आठ बार के विधायक और पांच बार मंत्री रह चुके है।
शपथ लेते हुए सांसदों ने यह कहा-
”मैं (अपना नाम लेते हुए सांसद…) जो लोकसभा का सदस्य निर्वाचित हुआ हूं। ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूं उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगा। विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा।
छत्तीसगढ़ के 11 सांसद, जिन्होंने शपथ लिया